बगहा, जून 21 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता । मनुआपुल थाना क्षेत्र के धोबी टोला गुरवलिया निवासी राजन पासवान को मारपीट कर जख्मी करने के मामले में सिरसिया थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में शनिचरी थाना क्षेत्र के गोइताटोला मश्रिौली निवासी विनोद मश्रि, उनके पुत्र विवेक कुमार मश्रि उर्फ विकास कुमार मश्रि व पांच अज्ञात को नामजद किया है । एफआईआर में राजन पासवान ने बताया है पांच जून की दोपहर वे जिनवलिया चौक स्थित अपनी देखरेख वाले खेत में थे। इसी दौरान विनोद मश्रि, उनके पुत्र विवेक कुमार मश्रि उर्फ विकास कुमार मश्रि व पांच अज्ञात व्यक्ति वहा पहुंचे। आरोपी साजिश के तहत जाति सूचक गाली गलौज करने लगे। गाली देने से मना करने पर विनोद मश्रि ने जान मारने की नीयत से तलवार से सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे सिर फट गया और खून बहने लगा। विवेक कुमार मश्...