फरीदाबाद, मई 19 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। एनआईटी पांच स्थित एक जिम की छत पर रविवार रात शराब लाने को लेकर हुए झगड़े के दौरान युवक ने बुजुर्ग को नग्न कर नीचे फेंक दिया। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एनआईटी थाना की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मूलरूप से यूपी के मुरादाबाद निवासी 60 वर्षीय सहदेव उर्फ काला के रूप में हुई है। वह ई-रिक्शा चलाता था। साथ ही वह एनआईटी पांच स्थित एक जिम में सुरक्षाकर्मी का भी काम करता था। जिम के मालिक हरीश नरवत ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ खेड़ीकलां में रहते हैं। उन्होंने एनआईटी पांच में जिम खोल रखा है। सहदेव दिनभर ई-रिक्शा चलाता था और रात को उनकी जिम में सुरक्षाकर्मी का काम करता था...