रुद्रपुर, सितम्बर 6 -- पंतनगर। रियल एस्टेट कारोबार में पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद गहराने के बाद जयनगर निवासी गुरमंगत सिंह उर्फ मिंटू पर जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगा है। ओमेक्स सोसायटी, रुद्रपुर निवासी विक्रम धारीवाल की तहरीर पर पुलिस ने मिंटू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि शुक्रवार रात मिंटू और उसके साथियों ने उसकी कार रोककर गाली-गलौज की, हाथापाई की और जबरन उसे स्कॉर्पियो में बैठाने की कोशिश की। इस दौरान आरोपियों ने धमकी दी कि अगली बार जान से मार देंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...