पडरौना, जुलाई 23 -- पटहेरवा, हिन्दुस्तान संवाद। पटहेरवा स्थित एक इंटर कालेज के विवाद को लेकर मंगलवार के दिन छात्रों के एक गुट ने छात्रों के दूसरे गुट के एक लड़के की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने घायल को सीएचसी तमकुहीराज पहुचाया, जहां उसका इलाज हुआ। घायल छात्र ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पटहेरवा थाना क्षेत्र के बगही निवासी सुमित पटेल पटहेरवा स्थित एक इंटर कालेज का छात्र है। जहां उसकी छात्रों की एक मित्र मंडली है। कालेज के ही छात्रों के दूसरे गुट से तीन महीने पूर्व किसी लड़की के फोटो को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। घायल छात्र का आरोप है कि उसी विवाद को लेकर छात्रों के दूसरे गुट के आधा दर्जन छात्रों ने उसे उसके गांव के नजदीक ही घेर कर बुरी तरह पीट दिया और मौ...