नोएडा, अगस्त 29 -- नोएडा, संवाददाता। बहलोलपुर गांव में दो सप्ताह पूर्व किरायेदार को लेकर हुए विवाद के बाद चाचा-भतीजे आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक बहलोलपुर में दो भाई संजय यादव और महेश यादव रहते हैं। पड़ोस में ही उनके चाचा शीशपाल भी रहते हैं। दोनों के घरों में बड़ी संख्या में किरायेदार रहते हैं। संजय यादव के घर में एक युवक किराये पर रहता है। उस युवक के साथ 18 अगस्त को शीशपाल के लड़के ने शराब पीकर मारपीट कर दी। इसकी जानकारी जब संजय और महेश को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत शीशपाल से की। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों के परिवार के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। इसका 4...