मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- नगर में 12 सितंबर को घरेलू विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। जिसमें पीड़ित ने भाई पर चाकू से हमला कर घायल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नगर की रहने रहने वाली रिहाना ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया कि बीते 12 सितंबर को चचेरे भाई भूरा, इरशाद, अबरार, दिलशाद ने रंजिशन घर में घुस कर भाई पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...