सीतामढ़ी, मई 31 -- सीतामढ़ी, एसं। जिले के चरौत थाना क्षेत्र के परिगमा के सरेह में गुरुवार की देर रात आपसी विवाद में चाकू से हमला कर दो भाइयों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। एक भाई के शरीर पर 15 चाकू के वार के निशान पाए गए हैं। जख्मी की पहचान परिगमा टोला निवासी हरदेव मुखिया के पुत्र गुलाम मुखिया व रामप्रवेश मुखिया के रूप में की गयी है। गुलाम को 15 जगह पर चाकू से वार किया गया। उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर किया गया है। वहीं दूसरे का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है। जख्मी रामप्रवेश ने बताया कि दोनों भाई हलुवाईका काम करते हैं। गुरुवार को गांव के एक घर में छठी था। जिसके भोजन बनाने का काम मिला था। वहीं से काम कर करीब ढाई-तीन बजे लौट रहे थे। इसी दौरान घेरकर गुलाम के साथ मारपीट करने लगा। मैं जब बचाने ...