सीतापुर, नवम्बर 14 -- सीतापुर। तालगांव के जीतामऊ गांव में यूकेलिप्टस पेड़ों को लेकर जमकर बवाल हुआ। दोनों पक्षों की तरफ से लाठी डंडे चले। मारपीट में दो महिलाओं समेत चार लोग चोटिल हो गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकता है। जीतामऊ में गांव के कुछ लोगों ने खेत में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ों पर कब्जे को लेकर विवाद खड़ा कर दिया। आरोप है कि गांव के ही गोविंद, अभिषेक और अमर सिंह पेड़ के विवाद में मीणा देवी, मंजीत, रितेश और विद्या देवी से विवाद हो गयसा। मारपीट में कई लोग चोटिल हो गये। तालगांव पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...