पूर्णिया, मई 10 -- बायसी। डगरूआ थानाक्षेत्र के सियारखम गांव निवासी रामानंद राय के पुत्र 30 वर्षीय विजय कुमार राय की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान हो गई। परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर 9 जनवरी को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। इसके बाद रामानंद राय ने थाने में आवेदन देकर पांच पांच के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जमीनी विवाद में घायल विजय कुमार राम की स्थिति गंभीर थी। मौत के बाद परिजन शव को लेकर डगरूआ थाना पहुंचकर आवेदन दिया। थानाध्यक्ष रवद्रिं कुमार ने कहा कि पूर्व में मारपीट के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...