पीलीभीत, नवम्बर 19 -- बरखेड़ा। मामूली विवाद में घायल युवक की इलाज के दौरान मंगलवार को बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। बरेली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। देर शाम शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। गांव पचपेड़ा पुखा में 16 नंवबर को किसी बात को लेकर बादशाह और राम प्रसाद के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इसी दौरान सिर में चोट लगने से 32 वर्षीय बादशाह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मेमो के आधार पर बरेली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। देर शाम शव घर पहुंचते ही चीखपुकार मच गई। इंस्पेक्टर ...