बगहा, मई 20 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमवा मझार गांव में मामूली विवाद को लेकर कतिपय लोगों ने लालू प्रसाद के घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। मामले में अमवा मझार फरवा निवासी लालू प्रसाद की 15 वर्षीय पुत्री ब्यूटी कुमारी मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में अपने ग्रामीण समीर कुमार, समीर की मां भवानी देवी, पिता रामनारायण पटेल को नामजद किया है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है । दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी ।ब्यूटी कुमारी ने एफआईआर में बताया है 14 मई की शाम वह साइकिल चलाना सीख रही थी। इसी दौरान समीर कुमार साइकिल से आया और जानबूझकर उसे धक्का देकर गिरा दिया। उसे रोते देखकर उसकी मां आई तो उसके माँ के साथ मारपीट की गई । हमलावरों ने बचाने आ...