खगडि़या, दिसम्बर 2 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के वार्ड नंबर एक मे रविवार की देर रात शादी समारोह में डीजे बजाने के दौरान विवाद में गोली मारे जाने की घटना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी में चार नामजद व कुछ अज्ञात को आरोपित किया गया है। उल्लेखनीय है कि घटना में दीपन मंडल घायल हो गया िाा। इधर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने मंगलवार को बताया कि घटना में संलिप्त आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...