फिरोजाबाद, अगस्त 8 -- थाना उत्तर क्षेत्र में गुरुवार की रात पति पत्नी में विवाद होने के बाद पति ने घर में रखा हुआ सिलबट्टा पत्नी के सिर में मार दिया। इससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतका के परिजनों ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। श्रीराम कालोनी निवासी योगेश कुमार का गुरुवार देर रात अपनी पत्नी अर्चना से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया तथा दोनों के बीच गाली-गलौज होने लगी। विवाद से गुस्साए योगेश ने जमीन पर रखा सिल बट्टा उठाकर पत्नी अर्चना के सिर में मार दिया। मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...