खगडि़या, नवम्बर 24 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के खीराडीह बहियार में रविवार को एक पशुपालक द्वारा किसान का पशुचारा खिलादिया गया। किसान द्वारा मना करने पर पशुपालक द्वारा उसकी पिटाई कर दी गई। पशुपालक द्वारा की गई पिटाई से किसान घायल हो गया। परिजनों के सहयोग से घायल किसान को इलाज के लिये सीएचसी लाया गया। इधर डॉ आशीष कुमार ने बताया कि घायल का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...