नोएडा, नवम्बर 15 -- गाड़ी हटाने के लिए हुए विवाद में मारपीट की गई घटना के दौरान आरोपियों का पिस्टल मौके पर गिरा दादरी, संवाददाता। जारचा के रसूलपुर गांव में एक दुकान के सामने खड़ी टैक्सी नहीं हटाने पर विवाद हो गया। कार में सवार तीन लोगों ने टैक्सी चालक के साथ मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रसूलपुर गांव में रहने वाले विनीत तोमर अपनी निजी कार टैक्सी में चलाते हैं। शुक्रवार की रात वह अपना काम कर टैक्सी से वापस अपने घर लौट रहे थे। गांव के समीप एक दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर मूंगफली खरीदने लगे। इसी बीच एक गाड़ी में सवार तीन लोग पीछे से आए और गाड़ी हटाने के लिए हॉर्न बजाने लगे। पीड़ित ने कहा की गाड़ी आगे खड़ी कर लो आगे काफी जगह है। इस बात पर इनके बीच विवाद हो गया। पीड़ित ने बताया कि तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की।...