अयोध्या, अक्टूबर 18 -- अयोध्या, संवाददाता। रावत मंदिर में विवाद बढ़ता देख प्रशासन ने सीलिंग की कार्रवाई की है। शाम को कुछ संतों में असंतोष दिखाई दिया और उन्होंने आक्रोश व्यक्त किया। जिससे पुलिस की उन्हें तकरार भी हुई। संतों की मांग पर मंदिर में राग- भोग और आरती हुई। आरएम ने अभी को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है। बीते शनिवार को रावत मंदिर के महंत राम मिलन दास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम में डॉक्टरों को मौत के कारण की जानकारी सटीक नहीं मिली इसलिए बिसरा सुरक्षित कर लिया गया था। महंत के अंतिम संस्कार पर सरयू तट पर विवाद की स्थिति बनी रही। अब शुक्रवार की सुबह आरएम, तहसीलदार और पुलिस मंदिर पंहुच कर प्रांगण में बने 40 कमरे और एक धर्मशाला को सील कर दिया है। जानकारी के मुताबिक प्रशासन की यह कार्रवाई मंदिर पर कई दावेदारों ...