रुडकी, जून 10 -- कन्हैया लाल डीएवी पीजी कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारियों का वेतन पिछले तीन माह से नहीं मिल पाया है। जिससे कॉलेज का स्टॉफ परेशान है। वेतन के लिए अब स्टॉफ न्यायालय जाने की तैयारी कर रहे है। केएलडीएवी पीजी कॉलेज में 38 शिक्षक-शिक्षकाओं व कर्मचारियों का वेतन पिछले तीन माह से नहीं मिल पाया है। जिससे पूरा स्टाफ परेशान है। शिक्षक और कर्मचारियों का कहना है कि वेतन न आने की वजह से उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तीन माह से वेतन नहीं मिलने से घर चलाना मुश्किल हो गया है। शिक्षक व स्टाफ का कहना है कि वेतन रोके जाने का कोई कारण भी नहीं बताया गया है। वेतन नहीं आने से काफी मुश्किल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...