बस्ती, जुलाई 3 -- बस्ती । जिला महिला अस्पताल में तैनात बालरोग विशेषज्ञ डॉ. तैयब अंसारी ने बाल रोग विभाग में एक बार फिर से काम करना शुरू कर दिया है। सीएमएस से हुए विवाद के बाद उन्हें बाल रोग विभाग से हटाकर बतौर निश्चेतक काम करने के लिए निर्देशित किया गया था। उनके हटने के बाद बालरोग विभाग में एक ही चिकित्सक बचे थे। एक चिकित्सक के भरोसे अस्पताल की ओपीडी व एसएनसीयू का संचालन मुश्किल हो रहा था। इसकी भरपाई के लिए 100 बेड महिला अस्पताल हर्रैया से एक चिकित्सक को महिला अस्पताल में संबद्ध कराने का प्रयास किया गया। 100 बेड महिला अस्पताल की सीएमएस के अड़ जाने के बाद यह प्लान फेल हो गया। बाद में डॉ. तैयब अंसारी को बालरोग विभाग में काम करने के लिए निर्देशित कर दिया गया। इसके बाद से यह विवाद समाप्त हो गया। महिला अस्पताल में दो स्थायी चिकित्सकों सहित कुल...