अयोध्या, अगस्त 7 -- मवई, संवाददाता। पटरंगा थाना क्षेत्र के मियां का पुरवा पेट्रोल पम्प के सामने मंगलवार को सवारी बैठाने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक रिक्शा चालक ने स्वयं के साथ 20 हजार की लूट होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एसओ शशिकांत यादव ने तत्काल पुलिस कर्मियों की टीम मौके पर भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों ई-रिक्शा को हिरासत में लेकर पीड़ित सहित तीन लोगों को पकड़कर थाने ले आए। पूछताछ के दौरान पीड़ित ने स्वयं लूट की सूचना को फर्जी बताया।एसएचओ शशिकांत यादव ने बताया कि लूट की कहानी फर्जी है। दोनों पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...