बरेली, फरवरी 27 -- आईजी डॉ. राकेश सिंह ने गुरुवार को रेंज के सभी एसएसपी और एसपी के साथ आगामी त्योहारों और मुख्यमंत्री की समीक्षा के बिंदुओं पर बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। आईजी ने आगामी त्योहार रमजान और होली को लेकर समय पर सारी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होलिका दहन स्थलों को चिह्नित कर पुराने विवादों का समय से समाधान कर लें। होली में रंग खेलने के समय पुलिस पेट्रोलिंग की जाए और संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। अराजक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करें और अवैध व जहरीली शराब होने वाली घटनाओं पर रोकथाम के लिए आबकारी विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। जुलूस के मार्गों का भ्रमण कर दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए। होलिका दहन के समय अग्निशमन व्यवस...