समस्तीपुर, अगस्त 12 -- समस्तीपुर। नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट आफिस रोड में सोमवार की दोपहर दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर बड़ा बवाल हुआ। आरोप है कि दर्जनों की संख्या में हथियारबंद बदमाश जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और एक महिला रेलकर्मी के मकान व दुकान को ध्वस्त कर दिया। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मामला दो पक्षों में जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आधे घंटे तक खुलेआम तोड़फोड़ किया जाता रहा। इधर सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन उससे पहले अधिकतर हमलावर जेसीबी लेकर फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ जारी है। एक पक्ष की पीड़िता उषा देवी, जो समस्तीपुर डीआरएम आफिस में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने बताया कि ...