श्रावस्ती, नवम्बर 6 -- श्रावस्ती, संवाददाता। विवाद के दौरान गर्म तेल डाल देने से एक युवक झुलस गया। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इकौना थाना क्षेत्र निवासी वीरेन्द्र कुमार पांडेय व बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र स्थित डेरवा हरिवंशपुर निवासी विवेक मिश्रा के बीच पैसे के लेन देन को लेकर बुधवार को इकौना में विवाद हुआ था। जिसमें विवेक ने वीरेन्द्र व उसके भाई से मारपीट की और दुकान पर रखी कड़ाही का गर्म तेल फेंक दिया। जो वीरेन्द्र के भाई के ऊपर गिर गया और इससे उसका शरीर व चेहरा झुलस गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वीरेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विवेक के विरुद्ध मामला दर्ज कर। गुरुवार को मोहनीपुर तिराहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...