नई दिल्ली, जून 23 -- भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ विवादों में घिर गए हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'सरदार जी 3' जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आएंगी, विवादों का केंद्र बन गई है। यह फिल्म 27 जून को इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज होगी, लेकिन भारत में रिलीज नहीं की जाएगी। इसी बीच इस पूरे विवादा पर दिलजीत दोसांझ का रिएक्शन आया है।दिलजीत दोसांझ ने कहा- संगीत जोड़ने का काम करता है दिलजीत ने इस विवाद पर सीधा बयान तो नहीं दिया है लेकिन इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह दिया है। उन्होंने हाल ही में ग्रैमी इंटरव्यू का एक हिस्सा शेयर किया जिसमें उन्होंने कला की सीमाओं को लेकर बात की। उन्होंने कहा, "देशों के बीच जंग हो सकती है, लेकिन संगीत हमेशा जोड़ने का काम करता है। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं ...