मुख्य संवाददाता, दिसम्बर 5 -- संचार साथी मोबाइल ऐप को लेकर देशभर में जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच इसे डाउनलोड करने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। दूरसंचार विभाग बिहार सर्किल के मुताबिक 3 दिसंबर को सबसे ज्यादा 1.77 लाख लोगों ने संचार साथी ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल किया। वहीं देशभर में यह संख्या 1.43 करोड़ रही। बिहार में अब तक 60 लाख लोगों के मोबाइल में संचार साथी ऐप डाउनलोड हो चुका है। साइबर ठगी से बचने, अपने नाम के सिम की जानकारी लेने और चोरी हुए मोबाइल को ट्रेस करने में मददगार इस ऐप को बिहार के लोग डाउनलोड कर रहे हैं। हर दिन बिहार के 7 से 8 हजार लेाग संचार साथी ऐप को इंस्टॉल कर रहे हैं। इससे ना सिर्फ वो अपने मोबाइल को सुरक्षित रख रहे हैं बल्कि अनचाहा फोन कॉल को भी आने से रोक रहे हैं। दूरसंचार विभाग बिहार सर्किल की मानें तो एक दिन में किसी...