नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से भारतीय टीम के खिलाड़ियों द्वारा हाथ ना मिलाने के विवाद पर बयान आया है। पाकिस्तान टीम के हेड कोच माइक हेसन ने कहा है कि हम हाथ मिलाने के लिए तैयार खड़े थे, लेकिन उन्होंने ड्रेसिंग रूम के दरवाजे बंद कर लिए। हम पहले से ही निराश थे और इस तरह का व्यवहार देखकर और भी ज्यादा निराश हो गए। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को इस मैच में 7 विकेट से हराया है। पाकिस्तान टीम के हेड कोच माइक हेसन ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "जाहिर है, हम खेल के अंत में हाथ मिलाने के लिए तैयार थे। हमें निराशा हुई कि हमारी विरोधी टीम ने ऐसा नहीं किया। हम वहां हाथ मिलाने गए और वे पहले ही चेंजिंग रूम में जा चुके थे। मैच के लिए यह एक निराशाजनक तरीका था। एक ऐसे मैच में जहां हम अपने खेलने के तरीके से निराश थे, लेकिन निश्...