धनबाद, अक्टूबर 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद के 200 आंगनबाड़ी केंद्रों में ट्रेनिंग देने के लिए जिला समाज कल्याण विभाग के निकाले टेंडर को रद्द कर दिया गया। टेंडर की शर्तों पर सवाल उठाते हुए मुख्य सचिव से शिकायत की गई। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी टेंडर की शर्तों पर सवाल उठाते हुए सरकार से जांच की मांग की थी। लगातार हो रहे विवाद को देखते हुए जिला समाज कल्याण विभाग ने टेंडर रद्द करने का आदेश जारी कर दिया। फंड की कमी बताकर टेंडर रद्द कर दिया गया। धनबाद के कल्याण विभाग की इकाई ने 200 आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिका और पोषण सखियों के कौशल विकास के लिए टेंडर प्रकाशित किया था। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) की पीएमयू (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट) द्वारा तैयार की गई शर्तों पर आधारित था। शिकायतकर्ता र...