कटिहार, जुलाई 15 -- आजमनगर। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुरियाल गांव के पूरब टोला स्थित कब्रिस्तान के बगल से खुटटा गाढ़ने को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। इस बाबत आक्रोशपूर्ण स्थिति को देखते हुए अंचल अधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह दलबल के साथ गांव के निकट स्थित कब्रिस्तान के पास पहुंचे। जहां कब्रिस्तान के बगल होकर पिलर निर्माण कराया जा रहा था। प्रशासनिक स्तर पर फिलहाल पिलर गाड़ने के कार्य पर रोक लगाते हुए दोनों समुदाय के लोगों को अगले शनिवार के दिन जनता दरबार में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। उत्पन्न विवाद के बारे में पूछे जाने पर अंचल अधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम ने बताया कि खुरियाल गांव में सरकारी जमीन पर स्थित कब्रिस्तान के निकट होकर एक समुदाय के लोगों के द्वारा पिलर निर्माण कराए जाने हेतु गड्ढे खोदे ज...