नोएडा, अगस्त 7 -- नोएडा, संवाददाता। एक व्यक्ति को पड़ोसी ने सेक्टर-9 स्थित दुकान पर बुलाकर कर्मचारी के साथ मिलकर पीट दिया। नाली के विवाद की शिकायत पुलिस से करने पर पड़ोसी रंजिश मानता है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ फेज-1 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी निवासी प्रकाश कुमार मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उनका बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौली गांव में घर है। उसमें किरायेदार रहते हैं। वहां पर पड़ोस में रामबहादुर का भी मकान है। प्रकाश का रामबहादुर से नाली को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि आए दिन रामबहादुर परेशान करता है। वह मारपीट तक कर चुका है। उसके गलत आचरण से परेशान होकर प्रकाश मामले की शिकायत बादलपुर थाना पुलिस से भी कर चुके हैं। इसकी जानकारी होने पर रामबहादुर ने पांच जून को सेक्टर-9 स्थित दुकान पर बुलाया। आरोप है कि ...