बलिया, जून 3 -- दलनछपरा। इलाके के रामपुर कोड़हरा गांव के पास सोमवार की रात एक कार संदिग्ध हाल में पूरी तरह से जल गयी। खबर पाकर पहुंची दोकटी पुलिस ने फोन कर फायर बिग्रेड को बुलाया जिसके बाद आग शांत हो सकी। हालांकि तब तक कार में लगे लोहे का सामान छोड़कर अन्य समाग्री व उपकरण पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गये थे। लोगों का कहना है कि कार से शराब तस्कर दारु की खेप लेकर बिहार जा रहे थे। रास्ते में उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो कार में तस्करों ने ही आग लगा दिया। बिहार के रजिस्ट्रेशन नम्बर वाली गाड़ी के बारें में दोकटी पुलिस ने पता किया तो वह पटना के एक महिला के नाम से पंजीकृत मिली। बात करने पर महिला ने पुलिस को बताया कि छह माह पहले छपरा (सारण) के किसी को बेच दिया था। छपरा के दिघवारा के रहने वाले खरीदार से पुलिस से सम्पर्क किया तो उसने बताया कि म...