फिरोजाबाद, मई 12 -- थाना उत्तर क्षेत्र में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका भाई से विवाद हो गया था। जैन नगर निवासी 22 वर्षीय जीतू पुत्र चुन्नालाल का अपने बड़े भाई से किसी बात को लेकर रविवार शाम को विवाद हो गया था। भाई ने उसे डांट दिया। भाई की डांट से वह क्षुब्ध हो गया। जीतू ने रात को अंदर से कमरा बंद कर फांसी लगा ली। इसकी जानकारी सुबह तब हुई जब वह सो कर नहीं जागा। परिजनों ने कमरे झांककर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटक रहा था। उसे फंदे पर लटका देख परिजन घबरा गए। उन्होंने चीखपुकार की। उनकी आवाज सुन पड़ोस के लोग वहा पहुंच गए। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किबाड़ तोड़कर लोगों की मदद से युवक को फंदे से नीचे उतरवाया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...