अमरोहा, जुलाई 12 -- विवाद के बाद युवकों ने कारोबारी के घर पर हमला कर दिया। बीच सड़क जमकर खूब उत्पात मचाया। पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फायरिंग कर डाली। गोली चलने से राहगीरों के बीच भगदड़ मच गई। घटना एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में आरोपी छह युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना शहर के मोहल्ला कटरा बख्तावर सिंह की है। यहां शहजाद अहमद का परिवार रहता है। पेशे से वह कारोबारी हैं व घर में ही बनी दुकानों में उनका डीसी फैन की मोटर बनाने का कारखाना है। 22 जून की रात उनकी पत्नी नूरी की मोहल्ले में ही रहने वाले कुछ लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि इसके बाद मोहल्ले के निवासी अनस व शहबाज ने अपने साथियों को लेकर शहजाद के घर धावा बोल दिया। शहजाद ने तुरंत ही अ...