औरैया, नवम्बर 8 -- थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जमालीपुर में शुक्रवार को दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। रामपुर राम सहाय जमालीपुर निवासी शिव प्रकाश यादव पुत्र मेहताब सिंह ने तहरीर में बताया कि छह नवंबर को हुई मारपीट की घटना की शिकायत पहले ही दी गई थी। शुक्रवार को पुलिस जांच करने पहुंची, तो उसी दौरान गांव के विमल प्रकाश आदि निवासी जमालीपुर गाली-गलौज करने लगे। जब मना किया गया तो उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे शिव प्रकाश, श्री प्रकाश, अवनीश और रानी देवी घायल हो गए। पीड़ित के मुताबिक हमलावर जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंद...