सुल्तानपुर, सितम्बर 30 -- कादीपुर। थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में चौराहे पर मंगलवार की रात, पूर्व में हुए विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान बाइक सवार दूसरे पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। ताबड़ातोड़ फायरिंग होने से बाजार जहां बाजार में दशहत फैल गई। वही गोली लगने से तीन लोग घायल हुए। घटना के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई। मौके का लाभ उठाकर हमलावर वहां से फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजी। जांच के बाद पता चला कि गोली से घायल तीसरा युवक उज्जवल दुकानदार है। घटना के समय वह बीच बचाव कर मामले को शांत करने गया था। समाचार लिखे जाने तक बाजार में सन्नाटा छाया था, पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर हमलावरों के बारे में जानकारी जुटा रही थी। गोली से घायल एहसान (19) पुत्र छुट्टन और मो....