हमीरपुर, मई 2 -- हमीरपुर, संवाददाता। स्थानीय डाकघर के पासपोर्ट सेवा केंद्र में एक युवक ने विवाद के बाद केंद्र प्रभारी के साथ मारपीट कर दी। जिससे उनके मुंह से खून निकल आया। घटना की सूचना मिलने पर यूपी 112 पुलिस आरोपी को अपने साथ कोतवाली ले गई। मारपीट की घटना से कुछ देर के लिए डाकघर में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। सदर कोतवाली के प्रधान डाकघर में संचालित पासपोर्ट सेवा केंद्र में शुक्रवार की सुबह जनपद महोबा का एक युवक अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए पहुंचा था। युवक के पास कागजात पूरे नहीं थे। इस पर केंद्र प्रभारी अजय मिश्रा ने कागज पूरे करने की बात कही। जिस पर युवक अचानक से आक्रोशित हो गया और विवाद करने लगा। इससे पहले कि केंद्र प्रभारी उसे बाहर कर पाते युवक ने उनके सिर पर कुर्सी दैमारी और मारपीट करने लगा। जिससे केंद्र प्रभारी के मुंह से खू...