श्रावस्ती, मई 16 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। बीमार पत्नी से विवाद के बाद पत्नी की लाठी-डंडे से मारा और चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद नहर में फेंक दिया। दो दिन से गायब महिला के बारे में परिजनों ने जब आरोपी से पूछताछ की तो पति ने राज खोला। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया और गोताखोरों की मदद से नहर में खोजबीन कराती रही। लेकिन शाम तक महिला का पता नहीं चला। थाना हरदत्त नगर गिरंट के हरबंशपुर जब्दी गांव निवासी मुकीना उर्फ सबीना पत्नी सैफुद्दीन उम्र करीब 24 वर्ष दो दिन से गायब है। गुरुवार को परिजनों ने इस बारे में सैफुद्दीन से पूछा तो बताया कि बीमार रहती थी और झगड़ा करती थी। इसलिए मार कर शंकरपुर चौराहे के पास नहर में फेंक दिया है। बार बार पूछने पर भी सैफुद्दीन यही कहता रहा। इस पर परिजनों ने हरबंशपुर पुलिस चौकी में सूचना दी। इस पर पुलिस ने मौके...