बाराबंकी, मई 5 -- बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र के पूरब बेलाव गांव में रविवार सुबह उसके घर के बाहर बबूल के पेड़ पर साड़ी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने शव देखा तो चीख पड़े। मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने बताया कि मृतक शराब का आदी था। रात में किसी बात पर उसका पत्नी से विवाद हुआ था। इसके बाद उसने पत्नी की साड़ी से ही फंदा लगा लिया। पूरब बेलाव गांव निवासी रज्जन रावत (35) पुत्र पूर्णमासी रावत शादी समारोहों में ढोलक बजाने का काम करता था। रविवार की सुबह उस का शव घर के बाहर लगे बबूल के पेड़ पर पत्नी के साड़ी के फंदे से लटका मिला। सुबह उठे परिजनों व ग्रामीणों ने रज्जन का शव फंदे से लटका देखा तो हतप्रभ रहे गए। घर में मची चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। परिजनों ने बताया कि रज्जन शनिवार र...