कोडरमा, मार्च 17 -- सतगावां निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के ग्राम भखरा में होली पर्व के दौरान शनिवार को दो पक्षों में हुई खूनी संघर्ष में दो दर्जनों लोग घायल हो गए। दोनों पक्ष से हुई विवाद को लेकर जमकर रोड़ेबाजी,लाठी, डंडे चलने में बुजुर्ग,महिलाएं,बच्चे और जवान घायल हुए हैं। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष ने बताया कि पटवन का पाइप फाड़ने को लेकर हुई विवाद में मारपीट हुई है। जबकि दूसरे पक्ष ने बताया कि होली खेलने के दौरान कपड़ा फाड़ने को लेकर हुई विवाद में मारपीट हुई है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जहां थाना से थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया। फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस गांव में कैंप किए हुए है। गांव पहु...