अमरोहा, अगस्त 7 -- पानी के कैंपर को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, जमकर मारपीट हुई। घरों में तोड़फोड़ के अलावा एक-दूसरे पर छत्तों से पथराव किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। मामले में छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं, घायल लोगों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव कांकर सराय की है। बुधवार को पानी के कैंपर को लेकर बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने अचानक बड़ों के बीच हिंसक मोड़ ले लिया। विवाद बढ़ते ही दोनों परिवार ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ शुरू कर दी। गांव में अफरातफरी मच गई। घटना का लाइव वीडियो किसी ग्रामीण ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ह...