बलिया, नवम्बर 28 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। उभांव थाना क्षेत्र के पशुहारी गांव में आपस के विवाद के बाद पति-पत्नी ने जहर खा लिया। इससे पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी का इलाज मऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार पशुहारी गांव निवासी 29 वर्षीय सूरज राजभर गुरुवार की देर शाम को शराब के नशे में घर आया। यहां वह अपनी पत्नी 28 वर्षीय शशि राजभर से किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगा। मामला आगे बढ़ गया और दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। आसपास के लोगों की मदद से परिवार के सदस्य उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। वहां स्थिति गम्भीर देख चिकित्सक ने दोनों को रेफर कर दिया। सूरज की स्थिति बेहद नाजुक देख परिजन बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे। तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। सूरज की पत्नी शशि का इलाज मऊ के एक निज...