रायबरेली, जून 10 -- ऊंचाहार संवाददाता। एक गांव की महिला ने ऊंचाहार कोतवाली में तैनात दरोगा पर गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि आपसी विवाद में दरोगा ने उसे थाने में बैठा दिया। उधर उसके घर का ताला तोड़कर बीस हजार की नगदी, आभूषण और पूरी ग्रहस्थी चोरी हो गई। महिला कोतवाली में शिकायत कर रही है तो उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। महिला ने पुलिस अधीक्षक से मामले में न्याय की गुहार लगाई है। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव गणेशगंज मजरे इटौरा बुजुर्ग का है। गांव की रहने वाली महिला वंदना का कहना है कि उसका गांव में कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। इस विवाद में उसे कोतवाली बुलाया गया और कोतवाली में तैनात एक उप निरीक्षक ने उसे रात में कोतवाली में रोक लिया। दो दिन तक उसे कोतवाली में बैठाए रखा गया। तीसरे दिन उसका शांति भंग में चालान किया गया। तहसील से जब व...