सोनभद्र, जून 1 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परनी में पिछले महीने 28 मई की रात ग्राम पंचायत पडरी के कमरीडॉड से आई बारात विवाद के बाद बैरंग लौट गई थी। तीन दिन बाद रविवार को सामाजिक पहल पर हुए सुलभ समझौते के बाद उसी मंडप में शादी हुई। म्योरपुर के पड़री ग्राम पंचायत के कमरीडाड़ से एक बारात म्योरपुर के परनी गांव में बीते 28 मई को आई थी। इसी दौरान बरात और घरात पक्ष में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और जयमाल के बाद बारात लौट गई थी। सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण यादव, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम चंद यादव, परनी के मोहन सिंह गोंड सहित अन्य गणमान्य लोगों ने इस मामले में पहल की। लोगों की पहल पर रविवार को उसी मंडली में शादी की रस्म अदा की गई। अधिवक्ता श्री यादव ने बताया कि इस दौर में शादी ...