देवरिया, जून 6 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कोतवाली के उसरहा चौराहे के समीप मंगलवार की रात जेसीबी चालक व बोलेरो सवारों में हुए विवाद के बाद जेसीबी चालक ने बोलेरों में ठोकर मार दिया। जिससे बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई और बोलेरो में सवार महिला घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए गोरखपुर में भर्ती कराया गया है। तहरीर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सलेमपुर कोतवाली के छपरा प्रयाग निवासी सरफराज अंसारी का आरोप है कि वह अपने परिवार के साथ हिछौरा गए थे। रात को 10 बजे वह अपनी बोलेरो से परिवार के लोगों के साथ गांव लौट रहे थे। उसरहा चौराहे के समीप पहुंचे थे कि एक जेसीबी चालक सड़क पर ही गाड़ी खड़ा किया हुआ था। हटाने को लेकर कहासुनी करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। परिवार के लोग गाड़ी से उतर गए, जबकि दादी उसी ...