अमरोहा, जुलाई 20 -- मामूली विवाद में दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए, जमकर मारपीट हुई। छतों पर चढ़कर एक-दूसरे पर पथराव किया गया। पत्थरबाजी से गांव में अफरातफरी मच गई। दोनों पक्षों में चले पथराव को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव गंदासपुर की है। यहां रहने वाले दिनेश कुमार के भतीजे जयपाल के साथ शनिवार सुबह करीब नौ बजे गांव निवासी वाले कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी। इतना ही नहीं बचाव में पहुंचीं दिनेश कुमार की पत्नी बबीता के सिर पर भी धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था। इसके बाद शुरू हुआ विवाद बढ़ता चला गया। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के लोगों ने छत पर चढ़कर एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। पत्थरबाजी होने से गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को ...