बलिया, जून 22 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। सिकंदरपुर कस्बा में किला पोखरा के पास अद्भुत नाथ मंदिर के पास बने पुराने शनि मंदिर को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने के बाद उपजा विवाद अब समाधान की तरफ बढ़ने लगा है। कई दिनों की तनातनी के बाद शनिवार की शाम को शनि मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए मंदिर के पास ही दूसरे स्थान पर भूमि पूजन हुआ। भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री प्रयाग चौहान, मंडल अध्यक्ष आकाश तिवारी, महामंत्री जितेंद्र सोनी, अवधेश सिंह, विनय जायसवाल, रजनीश श्रीवास्तव, कुलदीप चौबे, रमेश गुप्ता, नायब सोनी आदि थे। पंडित आशीष मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा सम्पन्न करायी। मंदिर को गिराए जाने के बाद बीते सप्ताह भाजपा नेताओं, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया था। आरोप लगाया ...