शामली, दिसम्बर 29 -- कस्बे में दो दिन पूर्व दिल्ली सहारनपुर रोड पर स्थित भूमि पर शव दफनाने को लेकर विवाद के बाद मुस्लिम पक्ष द्वारा तहसील दिवस में कब्रिस्तान की निशानदेही के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र के बाद सोमार की शाम के समय राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्रिस्तान की निशानदेही की गई। बीते शनिवार को मोहल्ला मोहमदीगंज निवासी 40 वर्षीय गुलज़ार पुत्र नत्थू की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजन शव को दफनाने के लिए दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित कब्रिस्तान में ले गए थे। जहां पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रदीप पुंडीर ने उक्त भूमि को सरकारी बंजर की भूमि बताते हुए शव दफनाने का विरोध किया था। मामला दो वर्गों से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों पक्षों की सहमति के बाद दूसरे स्थान पर शव को दफनाया गया था। जिस...