संतकबीरनगर, मई 6 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत मगहर के संतकबीरनगर में सड़क के निर्माण को लेकर विवाद हो गया था। जिसकी शिकायत लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय में की थी। इसका संज्ञान लेते हुए सोमवार को अधिशाषी अधिकारी वैभव सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। राजस्व कर्मी लेखपाल राम अवध सिंह ने पैमाइश कर अवरोध का निस्तारण कर दिया। जिससे सड़क निर्माण कार्य शुरू हो सके। नगर के मोहल्ला संतकबीरनगर की सभासद नजमुस्सेहर ने जल निकासी के लिए नाला और आवागमन के लिए सड़क निर्माण कराने का बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव दिया था। लिपिक संजय दूबे ने बताया कि इस निर्माण कार्य के लिए शासन को डीपीआर भेजा गया था। जिसका शासन से सीवेज एवं जल निकासी नाला उच्चीकरण कार्य के लिए एक करोड़ अट्ठानबे लाख अवमुक्त होने पर नाले का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही जनता की मांग और...