गोरखपुर, जुलाई 4 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। पाम पैराडाइज हाउसिंग परियोजना के आवंटियों को लंबे इंतजार के बाद राहत मिलनी शुरू हो गई है। गुरुवार को चार और आवंटियों की फ्लैट रजिस्ट्री हुई। 10 की डीड तैयार है। परियोजना में करीब 350 आवंटियों को अब भी रजिस्ट्री का इंतजार है। परियोजना से जुड़े विवादों के बाद अब फ्लैट रजिस्ट्री की प्रक्रिया धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। ऐश्प्रा समूह के निदेशक अतुल सराफ ने भरोसा दिलाया कि परियोजना को रेरा में पंजीकृत शर्तों के अनुसार पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से की गई सुविधाओं के वादों को भी यथासंभव पूरा किया जाएगा। ऐसे आवंटी जिन्होंने विवाद के दौरान भुगतान नहीं किया था, उनके ब्याज से जुड़े मामलों को रेरा नियमों के अनुसार केस टू केस आधार पर सुलझाने की बात भी कही गई है। समूह ने ...