मैनपुरी, अगस्त 5 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पांडेय में तीन अगस्त को छत से गिरकर घायल हुई महिला ने उपचार के दौरान मंगलवार को दम तोड़ दिया। विवाहिता के पति पर झगड़े के दौरान विवाहिता को छत से नीचे फेंकने का आरोप लगाया गया और पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पांडेय निवासी ब्रजरानी पत्नी रामसरन ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उन्होंने सात वर्ष पहले अपनी पत्नी गीता की शादी रामनरायन पुत्र रामसिंह निवासी किशोरपुरा थाना एलाऊ के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही गीता और उसके पति में विवाद शुरू हो गया तो गीता ने उनके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया। महिला का कहना है कि गीता पर ससुराल पक्ष के लोग मुकदमे में समझौता करने का दबाव ब...