गाज़ियाबाद, फरवरी 18 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा थानाक्षेत्र में पड़ोसियों ने विवाद के चलते एक व्यक्ति पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने उसे लाठी डंडों से जमकर पीटा। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। खोड़ा थानाक्षेत्र के मधु विहार कालोनी निवासी आरती का कहना है कि मोहल्ले में ही रहने वाले रामवीर और उसके बेटों सीनू, गोलू और बेटी प्रियंका ने विवाद के चलते 12 फरवरी को उनके पिता दुर्गेश पर लाठी डंडों से लैस होकर हमला बोल दिया। हमलावरों ने उनके पिता को बुरी तरह पीटा, जिससे उनके पैर, सीने, पेट में गंभीर चोट लगी है। बेहोश होने पर उन्हें मरा हुआ समझकर फरार हो गए। घायल की हालत गंभीर है और वह आइसीयू में भर्ती है। आरती की शिकायत पर थाना खोड़ा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...