बुलंदशहर, अप्रैल 30 -- बुलंदशहर।कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव पौंडरी में दबंग भाई ने ईट मांगने पर अपने छोटे भाई पर हमला कर दिया। भाई को बचाने उसकी बहन और मां पहुंची तो उनसे भी मारपीट की गई। पीड़ित भाई और बहन के सिर पर ईटों से वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया गया। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में सहकारी नगर चौकी क्षेत्र के गांव पौंडरी निवासी श्रीराम ने तहरीर देकर बताया कि 27 अप्रैल की सुबह उसके घेर की दीवार गिर गई थी। उस दीवार को बनवाने के लिए ईट लेने गया था। आरोप है कि पीड़ित के बड़े भाई रंजीत ने गालियां दी और मारपीट शुरू कर दी। जब उसकी बहन, मां राजवती आदि परिजनों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उन पर भी ईटों से हमला किया गया। पीड़ित और उसकी बहन का सिर फट गया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गए। ग्राम...